मुख्य समाचार

पीएम मोदी बोले एमएसपी न बंद होगी न खत्म

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है एमएसपी न तो खत्म हो न ही बंद। पीएम मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के किसानों को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। पीएम ने कहा कि कुछ लोग किसानों के कांधों पर बंदूक रखकर चला रहे हैं। वे किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। किसानों को जमीन जाने का डर दिखाकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं।
पीएम ने कहा कि समय हमारा इंतजार नहीं कर सकता। तेजी से बदलते परिदृश्य में भारत का किसान सुविधाओं के अभाव में पिछड़ता जाए, ये ठीक नहीं है। जो काम 25.30 साल पहले हो जाने चाहिए थे, वे अब हो रहे हैं। पिछले 6 साल में सरकार ने किसानों को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए हैं। नए कानूनों की चर्चा बहुत हो रही है। ये कानून रातों.रात नहीं आए। 20-22 साल से देश की और राज्यों की सरकारों, किसान संगठनों ने इस पर विमर्श किया। कृषि अर्थशास्त्री, वैज्ञानिक इस क्षेत्र में सुधार की मांग करते आए हैं।पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को उन लोगों से जवाब मांगना चाहिए जो लोग अपने घोषणापत्र में सुधारों के वादे तो करते रहे पर मांगों को टालते रहे, क्योंकि किसान प्राथमिकता में नहीं था। पुराने घोषणापत्र देखे जाएं पुराने बयान सुने जाएं तो आज जो कृषि सुधार किए गए हैं वे वैसे ही हैं, जो बातें कही गई थीं।
मोदी ने हका कि सरकार बार.बार पूछ रही है कि किस क्लॉज में दिक्कत है, बताइए। इन दलों के पास इसका कोई जवाब नहीं है। किसानों की जमीन चली जाएगीए इसका डर दिखाकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। जब उन्हें सरकार चलाने का मौका मिला थाए तब उन्होंने क्या किया, ये याद रखना जरूरी है। उनका कच्चा चिट्ठा आपके सामने खोलना चाहता हूं। किसानों की बातें करने वाले लोग, झूठे आंसू बहाने वाले लोग कैसे हैंए इसका सबूत स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट है। ये लोग इस रिपोर्ट को आठ साल दबाकर बैठे रहे।

Related Articles

Back to top button