सीएम सचिवालय में शुरू हुआ बदलाव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ अफसरों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। दो अलग-अलग आदेश के जरिये दो आईएएस और पांच राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के स्थानांतरण किए गए हैं। इसमें से तीन अफसर मुख्यमंत्री कार्यालय से हटे हैं, जबकि तीन अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है।
चाइल्ड केयर लीव पर चल रही मुख्यमंत्री कार्यालय की अपर सचिव प्रीति मैथिल को सरकार ने नई पदस्थापना दी है। मैथिल को बुधवार देर रात जारी आदेश में अपर सचिव श्रम विभाग पदस्थ किया गया है वहीं श्रम विभाग में पदस्थ अपर सचिव वीरेंद्र कुमार को अपर सचिव नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग में पदस्थ किया गया है। इसके पूर्व तीन दिन पहले जारी आदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय में पहली बार अपर मुख्य सचिव के तौर पर डॉ राजेश राजौरा को पदस्थ किया गया है।
इसी तरह पहले से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के रूप में काम कर रहे राघवेंद्र सिंह के साथ एक और प्रमुख सचिव की पोस्टिंग संजय कुमार शुक्ला के रूप में सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय ) में कर दी गई है। इन दोनों ही अधिकारियों ने अपना प्रभार भी संभाल लिया है।