मुख्य समाचार
पीएम मोदी ने दिया काशी को 700 करोड़ का दिवाली गिफ्ट
वाराणासी। दीपावली पर्व से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोशी को 700 करोड़ का गिफ्ट दिया है। पीएम ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए करीब 700 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भी काशी नहीं रुकी, लगातार काम जारी रहा. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में कोरोना काल में विकास कार्य नहीं रुका, इसके लिए योगीजी की टीम को बहुत बधाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां वाराणसी के लोगों से बात की. पीएम मोदी ने बास्केटबॉल प्लेयर प्रशांति से चर्चा की. वाराणसी के स्टेडियम में चेंजिंग रूम बनाने को लेकर प्रशांति ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने एक व्यापारी से बात करते हुए अपील की और कहा कि मजदूरों के लिए फैक्ट्री में अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए.