मुख्य समाचार
माकन से मिलेंगे पायलट
दिल्ली। राजस्थान में सियासत फिर गर्माने वाली है। कांग्रेस के विरोध में खडे हो चुके राजस्थान के उप मुख्यमंऋी सचिन पायलट फिर सक्रिय हो गए हैं। वे राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से मुलाकात करेंगे। हालांकि चर्चा है कि वे राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा करेंगे।