मुख्य समाचार

पीएफआई ने दिए 134 करोड़ रुपये सीएए के विरोध पर लगाए, कपिल सिब्बल और इंदिरा जय सिंह को भी दिए पैसे

— प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किए दावे

दिल्ली। पीएफआई ने 134 करोड़ रुपये सीएए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध प्रदर्शन पर खर्च किए है। पीएफआई ने देश के कुछ वकीलों को भी पैसे दिए है। जिसमें कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल और इंदिरा जय सिंह के नाम शामिल है। वहीं हाब इंडिया फाउंडेशन का नाम भी समाने आया है।   जानकारी के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन में पैसा कहां से खर्च किया गया या किया जा रहा है इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। अब तक हुई जांच में यह बताया जा रहा है कि पीएफआई ने 134 करोड़ रुपये विरोध प्रदर्शन,तोडफोड, हिंसा,आगजनी पर खर्च किए है। इसमें कुछ पैसा वकीलों,नेताओं को भी दिया है। शाहीन बाग के प्रदर्शन के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा पैसा खर्च करने का दावा ईडी ने किया है। ईडी ने पीएफआई और उससे लेनदेन करने वाले 73 बैंक खातों की जांच कर रही है। ईडी से यह जानकारी बाहर आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है। इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी जी, कृपया जवाब तैयार करवाएँ!आपको देश को बताना होगा कि घर-दुकानों में तोड़फोड़ करने वाले, बसों-कारों को आज़ादी के नाम पर फूँकने वाले आपके ‘शांतिपूर्ण’ प्रदर्शनकारियों को आपकी पार्टी के नेता पैसे पहुँचा रहे थे, इसकी जानकारी आपको थी?

Related Articles

Back to top button