मुख्य समाचारव्यवसाय

आज बढ़े या घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर से हमेशा की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। जी हाँ और आज एक बार फिर से कई गुरूवार के जैसे इस बार का गुरुवार भी राहतभरा है। जी दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि आज पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 51वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा हम आप सभी को बता दें कि आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार एक जैसे बने रहने के चलते लोगों में भी उत्साह बना हुआ है। इसी के साथ हम आप सभी को यह भी बता दें कि अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है।

आपको बता दें कि मई के महीने में सीएनजी की कीमत में इजाफा हुआ था और उस समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के बाद माना जा रहा था कि अब सीएनजी की कीमतें नहीं बढ़ेंगी। वहीं सोमवार को लोग वाहनों में सीएनजी भराने पहुंचे तो पता चला कि दो रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हो चुका है। इसी के साथ जानकारों का कहना है कि यूक्रेन पर रूस के हमले का समय जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, उसी तरह सीएनजी की कीमतों में भी इजाफा होता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button