मुख्य समाचार

पतंजलि का दावा कोरोना का दवा है कोरोनिल

 

दिल्ली। पतंजलि ने दावा किया है कि कोरोनिल श्वासारि कोरोना की दवा है। इससे कोरोना का इलाज संभव है। पंताजलि के बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कोरोनिल श्वासारि आयुर्वेदिक दवा है। इसे अश्वगंधा, गिलोय और तुसली के एक्टिव कंपाउंड को लेकर हमने यह कोरोनिल नाम की आयुर्वेदिक औषधि तैयार की है। यह भी दावा किया गया कि इस दवा से 69 प्रतिशत मरीज 3 दिन में और 100 फीसदी मरीज 7 दिन में ठीक हुए है। कोरोनिल दवाई अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलने लगेगी, इसके अलावा सोमवार को आर्डर-मी ऐप लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से घर पर ये दवाई पहुंचाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button