मुख्य समाचार

भाई संबित पात्रा अब हार की यात्रा की तैयारी कर लें: चतुर्वेदी

पंचायत मध्य प्रदेश के सत्र ‘पांच प्रदेश फिर पूरा देश’ में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शिरकत की. ये दोनों नेता मध्य प्रदेश में अपनी-अपनी पार्टी के चुनाव प्रभारी हैं. इस प्रोग्राम का संचालन आजतक के न्यूज एंकर रोहित सरदाना ने किया.

सबसे पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी बात रखी. सवाल था कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले पांच प्रदेशों के चुनाव को क्या लिटमस टेस्ट माना जाएगा? इस टेस्ट में कांग्रेस पास होगी या बीजेपी? इसके जवाब में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, राफेल से लेकर कई मुद्दे हैं जो बीजेपी ने हमें दिए हैं. किसान, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मध्य प्रदेश का व्यापमं घोटाला और युवाओं के रोजगार का मुद्दा जिसमें पकौड़ा बनाने को कहा गया, जैसे मामले हैं जिन पर मैं अपने भाई पात्रा जी को कहने आई हूं कि आप तैयारी कर लो अपनी हार की यात्रा की.

चतुर्वेदी ने कहा, रही बात चुनाव की तो मध्य प्रदेश से माहौल तो बन ही गया है. लोग आज शिवराज सिंह की सरकार से महिलाओं के अधिकार की बात पूछ रहे हैं. आए दिन 15 रेप मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड होते हैं. आए दिन कुपोषण से 92 बच्चों की मौत होती है. आए दिन किसान आंदोलन करता है जिसकी छाती पर गोली बरसाई जाती है. ये ऐसे मुद्दे हैं जहां से बीजेपी की हार की यात्रा की शुरुआत हो गई है जो मध्य प्रदेश से शुरू होगी और दिल्ली में आकर खत्म होगी.

प्रियंका चतुर्वेदी की बातों का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा, मुझे तो आश्चर्य होता है कि कोई भी चुनाव होता है कांग्रेस पार्टी यही टेपरिकॉर्डर चालू कर देती है. यूपी चुनाव के वक्त भी यही कहा गया कि कांग्रेस यहां से काफी आगे निकल जाएगी और बीजेपी का विध्वंस हो जाएगा लेकिन यूपी में कांग्रेस को 7 सीट मिलीं. जबकि बीजेपी को 20 राज्यों में जनता का आशीर्वाद प्राप्त है. देश में एक ही कैंडिडेट है नरेंद्र मोदी जो काम किए जा रहा है और खाता-बही लिखे जा रहा है. दूसरा कैंडिडेट है ही नहीं. अगर है भी तो वह 20 राज्यों में चुनाव हारते आ रहा है. पूरे विश्व में राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जिन्होंने गिनीज बुक में हारने का कीर्तिमान स्थापित किया है. उसके बाद भी मेरी बहन (प्रियंका चतुर्वेदी) की हिम्मत की दाद देनी होगी.

पात्रा के जवाब में चतुर्वेदी ने कहा, जब से बीजेपी बनी है उन्होंने कितनी हार का सामना किया है, इसका रिकॉर्ड देख लें और कांग्रेस से मिला लें. अगर सच में किसी का नाम गिनीज बुक में आएगा तो वह नरेंद्र मोदी का नाम होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के इतिहास में पहले ऐसे नेता होंगे जो जितनी भारी बहुमत से आए, उतनी ही भारी बहुमत से हार निश्चित है. गुजरात में क्या हो रहा है, पूरा देश देख रहा है. लोग वहां से पलायन कर रहे हैं और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि कोई पलायन नहीं हो रहा. 50 हजार परिवार घर छोड़ कर जा चुके हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ खुद की पार्टी के मुख्यमंत्री को क्लिनचीट देते हैं. बीजेपी के लिए अच्छा होगा कि दूसरे का ट्रैक रिकॉर्ड बताने से पहले अपना ट्रैक रिकॉर्ड बताए.

प्रियंका चतुर्वेदी ने गंगा की गंदगी और मशहूर पर्यावरणविद् जीडी अग्रवाल की मौत का मामला भी उठाया. इसके जवाब में संबित पात्रा ने कहा कि उनकी सरकार पर आरोप ऐसे लगाए जाते हैं जैसे कि 70 साल में कांग्रेस ने गंगा मइया को ध कर, साफ कर हमें दिया और हमने उसे गंदा कर दिया. राजीव गांधी की सरकार ने गंगा सफाई के लिए 80 करोड़ रुपए आवंटित किए लेकिन उसका नतीजा क्या निकला यह सबके सामने है. इतना खर्च करने के बावजूद बीजेपी सरकार को क्या साफ गंगा मिली? क्या प्रदूषण रहित गंगा मिली? यह सवाल सबके सामने है लेकिन हम गंगा सफाई के लिए साफ नीयत से काम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button