मुख्य समाचारविश्व

हाथ में पाकिस्तान का झंडा और हिन्दुस्तान की बिहार जमुई स्वच्छता ‘ब्रांड अंबेसडर’

 

जमुई (बिहार): राजधानी पटना से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित जमुई जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित “स्वच्छ जमुई, स्वस्थ जमुई” अभियान के बुकलेट पर पाकिस्तानी लड़की को ‘ब्रांड अंबेसडर’ के तौर पर छाप दिया गया. बुकलेट पर छपी तस्वीर में लड़की हाथ में पाकिस्तानी झंडा लिए हुए मुस्कराती नजर आ रही है. मामला प्रकाश में आने के बाद विवाद शुरू हो गया।

छानबीन पर पता चला कि, जिस लड़की को बुकलेट पर छापा गया है वह पाकिस्तान में यूनिसेफ का चेहरा है और उसे शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए प्रमोट किया जा रहा है. गौरतलब है कि, बुकलेट को पटना के सुप्रभ इंटरप्राइजेज प्रिंटिंग प्रेस में प्रिंट किया गया है. उनका कहना है कि, जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद ही बुकलेट पर तस्वीर छापी गई. अब करीब 5,000 बुकलेट पर गलत तस्वीर छपने के इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button