मुख्य समाचारविश्व

पाकिस्तान का मसूद अजहर आज घोषित हो सकता है ग्लोबल आतंकी

— अमेरिका ब्रिटेन और फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद रखेंगे प्रस्ताव

यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल(यूएनएससी) पाकिस्तान में रहने वाले आंतकवादी मसूद अजहर को आज 13 मार्च 2019 को ग्लोबल आतंकी घोषित कर सकता है। आज भारत के साथ अमेरिका ब्रिटेन और फ्रांस भी यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सामने रख रहे हैं।

पुलवामा में हुआ 14 फरवरी को आतंकी हमले ने जहां पूरे देश को हिला कर रख दिया वहीं विश्व स्तर पर भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई थी, और अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तीन परमानेंट मेंबर्स फ्रांस, ब्रिटेन, यूएस ने ये फैसला किया कि मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया जाए और आज वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सामने यह प्रस्ताव रख रहे हैं।

गौरतलब है कि पहले भारत भी ये प्रस्ताव ला चुका है लेकिन चीन ने अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए यह प्रस्ताव पास नहीं होने दिया। लेकिन इस बार शायद चीन ऐसा नहीं करेंगा ।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अगर फ्रांस ,अमेरिका , ब्रिटेन के द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव पर किसी और सदस्य देश ने आपत्ति नहीं उठाई तो आंतकी संगठन जैशे ए मोहम्मद का सरगाना मौलाना मसूद अजहर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। पहला संपत्ति जप्त करना ,दूसरा यात्रा करने पर प्रतिबंध ,तीसरा शस्त्र पर प्रतिबंध। इन प्रतिबंधों के अंतर्गत सभी देशों में मसूद अजहर संपति जब्त कर ली जाएगी, मसूद अजहर पर किसी भी देश में आने जाने पर प्रतिबंध लग जाएगा।

मसूद अजहर जैश ए मोहम्मद का लीडर है , यह आतंकवादी संगठन भारत में कई हमले कर चुका है, 2001 में जम्मू कश्मीर की विधानसभा पर हमला, 2001 में ही भारतीय संसद पर हमला, 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला किया, साल 2016 में उरी हमला किया, साल 2019 में पुलवामा हमला किया गया।

Related Articles

Back to top button