मुख्य समाचारराष्ट्रीयविश्व

पाकिस्तान के जेट लडाकू विमानों ने एलओसी के पास बम गिराए

— राजौरी जिले में चार स्थानों पर गिराए गए बम
— कोई नुकसान नहीं होन की खबर नहीं

पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारत से बदला लेने के मंशा से एलओसी के पास रौजोरी जिल में चार सुनसान इलकों में जेल लडाकू विमान से बम ​गिराए है। पाकिस्तान के विमान भारतीय सेना ने वापस खदेड दिया। इस मामले में अभी विस्तार से जानकारी आना शेष है।

जानकारी के अनुसार भारतीय वायू सेना द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलो बम गिराने कर बर्बाद करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने आंतकी की ओर से भारत को जबाव देना शुरू किया है,आंतकी संगठनों की ओर पाकिस्तान की सेना भारत से बदला ले रही है, इससे साफ हो गया है कि पाकिस्तान आंतक के साथ है और वो आंतकवादी देश है। 27 फरवरी को पाकिस्तान सेना के जेट लाडकू विमानों ने एलओसी के पास भारत के एयर स्पेस को क्रास किया और नदिया में चार जगहों पर बम गिराए हैं, जिनमें रजौरी जिले के लाम झंगर, केरी और पुंछ में भीम गली के हमीरपुर के इलाके शामिल है। इसमें एक 9 वर्षिय बालक के घायल होने की सूचना है।

पाकिस्तान के विमानों द्वारा बम गिराने के बाद यह स्पष्ट हो गया हे कि पाकिस्तान आंतकवादियों को उसकी धरती से नहीं हटाएगा,चाहे उसे भारत से जंग ही क्यों न लडने पडें। भारतीय सेना पाकिस्तान के किसी तरह के हमले के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button