मुख्य समाचारविश्व

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को छह सप्ताह की जमानत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कोर्ट ने छह सप्ताह के लिए जमानत दी है। कोर्ट ने नवाज़ शरीफ को स्वास्थ्य कारणों के आधार पर जमानत के आदेश दिए है।

जानकारी के अनुसार पाकिसतान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के वकील ने कोर्ट को जानकारी दी कि अल-अज़ीज़िया मामले में आरोपी नवाज़ शरीफ की तबीयत बहेद खराब है। इसलिए उन्हें कुछ समय के लिए ही सही जमानत पर रिहा किया जाए। कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर नवाज़ शरीफ को छह स्पताह की जमानत के आदेश दिए।

गौरतलब है कि 24 दिसंर 2018 को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को भ्रष्टाचार निरोधी एक अदालत (नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो) ने अल-अज़ीज़िया स्टील मिल्स मामले में सात साल की सज़ा सुनाई थी।

Related Articles

Back to top button