मुख्य समाचारराष्ट्रीयविश्व

पाकिस्तान के दावे झूठे, विमान हादसे की पुरानी तस्वीर जारी की

-पाक के पास विमानों के इधन की कमी

भारत पर जवाबी कार्रवाई का दाव कर पाकिस्तान की फिर किरकिरी हो गई। पकिस्तान के दावों की पोल खुल गई है। पाकिस्तान ने भारतीय दो विमानों को गिराने का दावा किया था,लेकिन जो तस्वीर जारी की गई वो भारत में हुए 2019,2017 के विमान हादसों की है। वहीं भारत का एक चॉपर तकनीकी खाराबी के चलते दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। पाक ने उसके यहां हवाई सेवाएं बद की है। जबकि भारत ने पाक जाने वाली उडाने रदृ की है। घरेलु उडानों में कश्मीर,जम्मू की उडानें बंद की गई है। वायूसेना के पायलेटो को दो मिनिट में तैयार होने को कहा गया है। किसी भी तरह के हमले का सामने कराने करने के लिए भारत भी पूरी तरह से तैयार है।

पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारत की हवाई नियंत्रण रेख को पार कर लडाकू विमान से बम गिराए, जिसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में वो भाग खेडे हुए। कुछ देर बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि उनके विमानों ने भारत के दो विमान को मार गिराया है और एक पायलेट भी पकडा है। पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को मार गिराने के बाद के विमान मलवे की तस्वीर जारी की, उसके जांच करने पर पाया गया कि यह भारत में जोधपुर 2016 ओर असम में हुए विमान हादसे की हैं।पाक द्वारा जारी तस्वीर में विमान संख्या टीयू 657 दिख रही , इसी संख्या का विमान जोधपुर में हुए हादसे में दिखाई दे रहा विमान की है। इस तरह पाकिस्तान के दावे झूठे सबित हो रहे हैंं

पाकिस्तान के पास लाडकू विमान इधन नहीं…

पाकिस्तान की ओर से बार बार भारत पर हमले करने की धमकी दी जा रही है,लेकिन पाकिस्तान के पास लाडकू विमानों के लिए इधन ही नहीं है। वो कैसे भारत की सेना का सामना करेगा..!

—पीएम निवास पर जरूरी बैठक

पाकिस्तान के मामले पर प्रधानमंत्री निवास पर बडी बैठक हुई है। बैठक में मंत्रीगण अधिकारी मौजूद है। बैठक का पूरा ब्यौरा अभी नहीं आया है। देश में हाई अर्लट घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button