मुख्य समाचार

पाकिस्तान का पीएम बनना चाहता है ये कुख्यात आतंकी, आजमा रहा है ‘प्लान-बी’

अगले महीने 25 जुलई को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं. ये चुनाव तय करेगा कि पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? वैसे इस पद के लिए एक नाम कुख्यात आतंकी हाफिज सईद का भी आ रहा है. मगर पाकिस्तान के इस पीएम इन वेंटिग की ख्वाहिश क्या पूरी हो पाएगी? क्या हाफिज सईद सचमुच पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बन सकता है.

जिसके सिर पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर के इनाम का ऐलान कर रखा है, जो हिंदुस्तान का सबसे बड़ा गुनहगार और संयुक्त राष्ट्र संघ का घोषित अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी है और जिसकी पार्टी को ख़ुद पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने के काबिल नहीं समझा, अब उसी हाफ़िज़ सईद ने पिछले दरवाज़े से पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने का जुगाड़ ढूंढ लिया है.

जी हां, तमाम पाबंदियों और ऐतराज़ के बावजूद 25 जुलाई को होने वाले पाकिस्तान के आम चुनाव में हाफिज सईद ने अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने की पूरी तैयारी कर ली है. अब चूंकि पाक चुनाव आयोग ने हाफिज सईद की पार्टी को सियासी पार्टी का दर्जा देने से इंकार कर दिया है. लिहाज़ा हाफिज ने पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के लिए दूसरा पैंतरा आजमाया है. उसने ऐसी सियासी पार्टी का दामन थामने की साज़िश रची है, जो चुनाव आयोग से तो मान्यता प्राप्त हैं मगर हैं हाशिए पर.

खबरों के मुताबिक इस काम के लिए हाफिज सईद ने जिस पार्टी को चुना है उसका नाम है- अल्लाहु अकबर तहरीक. ये पार्टी चुनाव आयोग में पहले से ही रजिस्टर्ड है. ये अलग बात है कि ये पार्टी पिछले काफी अरसे से बस कागज़ों पर ही जिंदा है. चुनावों में इसकी भागीदारी ना के बराबर ही है. मगर अब जमात-उद-दावा का चीफ ना सिर्फ इस पार्टी में नई जान फूंकने की जुगत कर रहा है, बल्कि इसी पार्टी के बैनर और निशान तले अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने जा रहा है.

हाफिज़ सईद जिस अल्लाहु अकबर तहरीक पार्टी से पाकिस्तान के आम चुनाव में किस्मत आज़माने जा रहा है. उसका चुनाव निशान कुर्सी है. पार्टी के फेसबुक पेज पर जो फोटो पोस्ट की गईं, उसमें हाफिज़ की मिल्ली मुस्लिम लीग और अल्लाहु अकबर तहरीक पार्टी के निशान हैं और एक साथ हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है.

फेसबुक पर पोस्ट किए गए पोस्टर में अल्लाह-उ-अकबर तहरीक पार्टी के चीफ मियां एहसान बारी के साथ मिल्ली मुस्लिम लीग के सदर सैफुल्लाह खालिद की तस्वीर लगी हुई है. मिल्ली मुस्लिम लीग और अल्लाह-उ-अकबर तहरीक पार्टी के इस गठबंधन की हाफिज़ की पार्टी की तरफ से तस्दीक की गई है.

चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त ऐसी कई पार्टियां हैं जिनकी व्यवस्था चुनाव से ठीक पहले इसलिए की जाती है ताकि अगर कोई पार्टी किसी समस्या का सामना करे तो उससे मदद ली जा सके. मिल्ली मुस्लिम लीग इस संबंध में जल्द ही औपचारिक घोषणा करेगा. अल्लाह-उ-अकबर तहरीक का चुनाव चिह्न ‘कुर्सी’ है और जेयूडी/अल्लाहु अकबर तहरीक उम्मीदवार पूरे देश में ‘कुर्सी’ चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करेंगे. हालांकि, हाफिज सईद ने खुद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

हालांकि चुनाव लड़कर पाकिस्तान में सरकार बनाने का ख्वाब पाल रहे हाफिज सईद के ज्यादातर करीबी फिलहाल लाहौर में नज़रबंद है. इनमें खुद हाफिज सईद, उसके चार सहयोगी अब्दुल्ला उबैद, मलिक जाफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद और काजी कासिफ हुसैन शामिल है. जिन्हें इस साल 20 जनवरी से नजरबंदी में रखा गया है.

इतना ही नहीं हाफिज़ की पॉलिटिकल पार्टी के अलावा उसके संगठन जमात उद दावा को अमेरिका ने जून 2014 से ही आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. अमेरिका ने हाफिज पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का ईनाम भी घोषित किया हुआ है. लेकिन अगर हाफिज़ सईद पाकिस्तान में आम चुनाव जीतता है तो ये इनामी आतंकी पाकिस्तान का प्राइम मिनिस्टर बन जाएगा. आगे क्या होगा सोचने वाली बात है.

Related Articles

Back to top button