मध्य प्रदेश
समय मिलाने की जल्दबाजी में बस पलटी, 13 यात्री घायल

( योगेश राजपूत )
मध्यप्रदेश। सीहोर जिले के बुधनी में शनिवार दोपहर भोपाल से बुधनी की ओर आ रही यात्री बस गडरिया नाला के पास पलट गई जिसमें दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गएl प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1:30 बजे ब्यावरा से पिपरिया जा रही जय माता दी बस क्रमांक एमपी 04 पी. ए.0753 गडरिया नाला के पास मिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलट गई मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संध्या मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच गईं घायलों को थाना प्रभारी के वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है वहीं गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रेफर किया है।