मुख्य समाचार

पाकिस्तान चुनाव: इमरान खान ने मेनिफेस्टो में उठाया कश्मीर का मुद्दा

पाकिस्तान में चुनावी माहौल बेहद गरम है. 25 जुलाई को देश की नेशनल और प्रांतीय असेंबली के लिए मतदान होना है, जिससे पहले चुनाव प्रचार से लेकर पार्टियों के एजेंडे के केंद्र में भारत की गूंज सुनाई दे रही है.

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने मंगलवार को अपनी पार्टी तहरीक-ए इंसाफ का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में पाकिस्तान को इस्लामिक कल्याणकारी राज्य बनाने का वादा किया गया है. साथ ही भारत के साथ शांति सुनिश्चित करने के लिए नीतियां बनाने की बात कही है.

घोषणा पत्र में इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को यूएनएससी के प्रस्तावों के तहत सुलझाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर 25 जुलाई के आम चुनाव में पाकिस्तान तहरीक- ए इंसाफ (पीटीआई) को बहुमत मिलता है तो वह 100 दिन के भीतर देश के सामने मौजूद गंभीर आर्थिक और प्रशासनिक संकट दूर करेंगे.

पार्टी के घोषणापत्र में कहा गया है, ‘हमारे क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए खास तौर पर भारत के साथ संघर्ष खत्म करने के लिए सुरक्षा और सहयोग की नीति बनाना अहम है.

Related Articles

Back to top button