मुख्य समाचार

PAK बल्लेबाज शहजाद डोपिंग के दोषी, लग सकता है 4 साल का बैन

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद अप्रैल में घरेलू टूर्नामेंट के दौरान डोप परीक्षण में नाकाम रहे और इसके लिए उन पर चार साल तक का प्रतिबंध लग सकता है.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का डोपिंग से पुराना नाता रहा है और यह 26 साल के शहजाद के करियर के लिए करारा झटका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन खबरों की पुष्टि की, जिनमें कहा गया था कि शहजाद को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया गया है.

शहजाद को 2017 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिए गए थे और उन्होंने पिछले साल अक्टूबर से कोई वनडे मैच नहीं खेला है. वह पिछले महीने पाकिस्तान की तरफ से दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले थे, जिसमें उन्होंने 14 और 24 रन बनाए थे, लेकिन जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे.

पाकिस्तानी क्रिकेटरों का डोपिंग में नाकाम रहने का पुराना इतिहास है. तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ को 2006 में प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया गया था.

बाएं हाथ के स्पिनर रजा हसन को 2015 में, जबकि हाल में दो अन्य स्पिनरों यासिर शाह और अब्दुर रहमान को भी डोपिंग का दोषी पाया गया था.

Related Articles

Back to top button