मुख्य समाचार

आर्थिक तंगी के कारण साइकिल कंपनी एटलस के मालिक की पत्नी ने की आत्महत्या !

दिल्ली। साइकिल कंपनी एटलस के मालिक संजय कपूर की पत्नी नताशा कपूर की लाश बुधवार को कमरे में पंखे से लटकी मिली है। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। प्रथम दृष्टा में पुलिस आत्महत्या का मामला बता रहा है। जानकारी के अनुसार औरंगजेब लेन में बनी कोठी में साइकिल कंपनी एटलस के मालिकों में से एक संजय कपूर का परिवार रहता है। बुधवार को संजय कपूर की 57 वर्षीय पत्नि नताशा कपूर खाना खाने नहीं आई और उन्होंने खाना नहीं खाया। जब इसकी खबर परिवार को लगी तो बेटे सिद्धांत कपूर ने फोन किया लेकिन नताशा कपूर ने फोन रिसीव नहीं किया। परिवार के सदस्य उनके कमरे में पहुंचें तो उनकी लाश पंखें पर झूल रही थी। परिजनों ने चुन्नी के फंदे को काटकर लाया को नीचे उतरा और डॉक्टरों को बुलाया,डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि नताशा कपूर की मौत हो चुकी है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुयाना किया और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए आरएमएल अस्पताल भेजा गया। पीएम के बाद नाताश की लाश को परिवार को सौंप दी। परिजनों ने नताशा कपूर का अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट किया गया। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है आर्थिक तंगी भी आत्महत्या की वजह हो सकती है।हलांकि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। पुलिस जिस समय संजय कूपर के घर पहुंची और नताशा के कमरे में गई उस समय उनके कमरे का दरवाजा खुला था। इसलिए पुलिस मामले को संदेह की नजर से देख रही है।

Related Articles

Back to top button