मुख्य समाचार

ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन की बैठक आबू धाबी में,सुषमा स्वराज होगी शामिल

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण है एक और 2 मार्च को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (ओआईसी) की बैठक आबू धाबी में है,इस बैठक में अतिथि के रूप में सुषमा स्वराज को संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायद अल नाहयान की तरफ से निमंत्रण मिला है। इस बात को लेकर पाकिस्तान ओआईसी पर दबाव बना रहा है कि भारत को आमंत्रण दिया गया है वह वापस लिया जाय नहीं तो पाकिस्तान इस बैठक में शामिल नहीं होगा।
बता दे (ओआईसी) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के रूख का समर्थन करता है और मंगलवार को भारत द्वारा पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर की कार्रवाई की निंदा ओआईसी द्वारा की गई है। ऐसे में अब ओआईसी के समाने भारत की ओर अपना पक्ष रखने का मौका मिल रहा हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ओआईसी को सही तरह से भारत का पक्ष समझाने में सफल हो गई तो फिर पाकिस्तान की मुसीबत बढना तय है।

Related Articles

Back to top button