मुख्य समाचारराष्ट्रीय

OMG ये हनी सिंह को क्या हुआ बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है यो यो

2 साल पहले हनी सिंह एक रियलिटी शो के जज थे, और अचानक शो से गायब हो गए, तभी से तरह तरह की अफवाह का दौर चल रहा था। इन अफवाहों के अनुसार हनी सिंह काफी शारब पीने लगे थे जिससे तबीयत खाराब रहने लगी थी। हनी सिंह को रिहैब सेंटर भेजा गया जहं रहकर वह अपना इलाज करवा रहे थे। हनी सिंह ने बताया पिछले 18 महीने उनकी जिंदगी का एक बुरा दौर चल रहा था, उन्होंने कहा कि वह अपने नोएडा वाले घर में ही थे ,उन्होंने यह बताया कि सच ये है कि वह एक बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं और उसी का इलाज करवा रेह थे, जिसके चलते उन्होंने 4 डॉक्टर्स भी चेंज किए, क्योंकि दवाइयां उन पर असर नहीं कर रही थी और उनके साथ काफी क्रेज़ी थिंग्स हो रही थी। उन्होंने बोला कि मुझे यह कन्फेस करना चाहिए कि वह एक बाइपोलर डिसऑर्डर के मरीज है और साथ ही एक एल्कोहलिक है जिसके कारण उनकी यह कंडीशन बेहद खराब होती गई,लेकिन अब वे ठीक है।

-वापसी कर हैं हनी सिंह

अपने नए गाने मखना से यो यो हनी सिंह ने शानदार वापसी की है। हनी सिंह की वापसी करीब 2 साल बाद हुई । यह गाना यूट्यूब पर काफी लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। हनी अपने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए और और लिखा लाइव कान्सट रिहर्सल शुरू हो चुके हैं हम जल्दी आ रहे हैं क्या आप लोग तैयार हैं उन्होंने आगे लिखा टूर जल्द ही शुरू हो रहा है। हनी सिंह की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है और उनके लिए हनी सिंह की वापसी खुशखबरी है।

Related Articles

Back to top button