मुख्य समाचार

बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स ने 400 अंकों के साथ भरी रफ्तार

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते दोनों सूचकांक ने रफ्तार भरी है. सेंसेक्स जहां 400 अंक मजबूत होकर खुला है. वहीं, निफ्टी भी 10700 के पार खुलने में कामयाब रहा है.

फिलहाल (9.30AM) पर सेंसेक्स 266.27 अंकों की बढ़त के साथ 35,428.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 77.10 अंकों की बढ़त के साथ बना हुआ है. इस बढ़त के बूते यह 10,661.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आईटी कंपनी के शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में बैंक, आईटी, ऑटोमोबिल समेत अन्य सेक्टर्स में बढ़त नजर आ रही है.

टॉप गेनर्स की बात करें, तो इंफोसिस के अलावा इसमें यस बैंक, आयशर मोटर भी शामिल हैं. दूसरी तरफ, ओएनजीसी और बीपीसीएल के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं.

इस पर रहेगी नजर:

आज रिलायंस इंडसट्रीज लिमिटेड (RIL) के नतीजे आने हैं. ऐसे में निवेशकों की नजर आज इस पर बनी रहेगी. शुरुआती कारोबार में रिलायंस के शेयरों में बढ़त है. कंपनी के शेयर फिलहाल 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

रुपया भी मजबूत:

बुधवार को रुपये ने भी मजबूत शुरुआत की है. रुपया ने आज डॉलर के मुकाबले 73.41 के स्तर पर शुरुआत की है. इस बढ़त के साथ यह दो हफ्ते के ऊंचे स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है

Related Articles

Back to top button