मुख्य समाचार

शेयर बाजार में मजबूती लौटी, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत हुआ

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार हरे निशान के ऊपर पहुंच गया है. फिलहाल (11.38AM) सेंसेक्स 149.60 अंको की बढ़त के साथ 34,526.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 57.10 अंकों की मजबूती के साथ 10,373.55 के स्तर पर बना हुआ है.

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने गिरावट के साथ की. सोमवार को सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ खुला है. बल्क‍ि निफ्टी ने भी 10300 के नीचे कारोबार की शुरुआत की है.

सोमवार को सेंसेक्स ने 104 अंक गिरकर 34272.9 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. निफ्टी ने 39.5 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. इस गिरावट के साथ यह 10277 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा.

शुरुआती कारोबार में इंडियन ऑयल कंपनी, यस बैंक, रिलायंस, इंडियाबुल्स हाउस‍िंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं. दूसरी तरफ, हिंडाल्को, एचडीएफसी, टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट का दौर बना हुआ है.

रुपये की गिरावट के साथ शुरुआत:

इस कारोबारी हफ्ते की रुपये ने भी गिरावट के साथ शुरुआत की है. सोमवार को रुपये ने 18 पैसे की कटौती के साथ एक डॉलर के मुकाबले 73.95 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.

हालांकि शुरुआती कारोबार में इसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है. फिलहाल यह 8 पैसे की हल्की गिरावट के साथ 73.85 प्रति डॉलर के स्तर पर बना हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 73.77 के स्तर पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button