मुख्य समाचार

बाजार फिर रिकॉर्ड स्तर पर, सेंसेक्स 38450 और निफ्टी 11619 के पार खुला

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर की है. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते बाजार सोमवार को फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ है.

सोमवार को सेंसेक्स ने 204.70 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस बढ़त के साथ यह 38456.50 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है.

निफ्टी की बात करें तो यह भी रिकॉर्ड स्तर पर खुला है. 62.60 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ यह 11619.70 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है.

फिलहाल (9.40AM) सेंसेक्स 319.32 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 38,571.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में तेजी जारी है. यह 91.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,648.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में बैंक‍िंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी-50 पर यस बैंक, एसबीआई के शेयरों में बढ़त है. इसके अलावा टेक महिंद्रा और हिंडाल्को के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बने हुए हैं.

फ्यूचर रीटेल के शेयर 6 फीसदी बढ़े:

गूगल और पेटीएम के फ्यूचर रीटेल में निवेश करने की खबरों से फ्यूचर रीटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल कंपनी के शेयर 6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में गूगल और पेटीएम के फ्यूचर रीटेल में 3,500-4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही जा रही है.

रुपया भी हुआ मजबूत:

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रुपया भी मजबूत हुआ है. सोमवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त के साथ शुरुआत की है. इस बढ़ोत्तरी के साथ यह 69.76 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.91 के स्तर पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button