मुख्य समाचार

कोरोना वायरस से बचाएगा अब मोदी मास्क !

चीन से भारत पहुंचा कोरोना वायरस से कई देश परेशन है अब तक कोई ऐसी दवाई ईजाद नहीं हुई जिस पर यह दावा किया जाए कि इसको खाने से कोरोना वायरस से पीडित मरीज पूर्णता ठीक हो जाएगा…लेकिन भारत में कोरोना वायरस के सक्रांमण से बचने के लिए मोदी मास्क का वितरण शरू हो गया है। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मोदी मास्क का वितरण कर रहे है। मास्क पर अग्रंजी में मोदी मास्क लिया हुआ है। इसके अलावा इस पर कारोना वासरस से बचाव के लिए मास्क लिखा है। इस मास्क के वितरण से नई बहस शुरू हो गई है।

Related Articles

Back to top button