मुख्य समाचार

राहुल के कार्यक्रम में दिग्विजय की अनदेखी, दिग्गी राजा ने की राहुल की अनदेखी

भोपाल। कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे राहुल गांधी की रैली शुरू होने से पहले ही पार्टी की खींचतान सामने आने लगी है. जहां एक ओर राहुल के आगमन पर सारे कांग्रेसी पलक-पांवड़े बिछाए बैठे हैं, वहीं दूसरी ओर दिग्गी राजा अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

जहां एक ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर एकाउंट्स पर राहुल के दौरे को लेकर ट्वीट किया है और लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले दिग्विजय सिंह ने राहुल के इस कार्यक्रम पर चुप्पी साध ली है.

दिग्विजय सिंह जो समसामयिक मुद्दों पर हर हाल में ट्वीट करते हैं, उन्होंने 15 सितंबर के बाद से कोई ट्वीट ही नहीं किया है. जबकि 15 सितंबर यानी राहुल की रैली से ठीक दो दिन पहले तक ट्विटर पर उनके ट्विट्स की झड़ी लगी है.

गौरतलब है कि भोपाल में राहुल के कार्यक्रम स्थल के बाहर लगे नेताओं के कटआउट्स में भी एमपी के सभी दिग्गज कांग्रेसियों के कटआउट्स हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह की तस्वीरें वहां से भी गायब हैं, जिस पर बीजेपी ने भी सवाल उठाए हैं.

Related Articles

Back to top button