मुख्य समाचार

पीएम मोदी से गले मिले राहुल गांधी, कहा- आप मुझे पप्पू कह सकते हैं पर मैं आपसे नफरत नहीं करता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार, पीएम मोदी समेत कई पर निशाना साधा। उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि आप मुझे पप्पू कह सकते हैं लेकिन मैं आपसे नफरत नहीं करता हूं।

भाषण खत्म होने के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिले, जिसके बाद पीएम मोदी ने राहुल गांधी को बुलाकर हाथ मिलाया और पीठ ठपठपाई। इस बीच पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।

वहीं, अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी सरकार पर हमलावर रहे। उन्होंने जुमलों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने जुमले बोले। जैसे पहला जुमला 15 लाख रुपये हर खाते में और दूसरा खाता दो करोड़ लोगों को नौकरी दिलाने का।

इससे पहले राहुल गांधी ने बीजेपी का भाषण जुमला करार दिया। राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं पर अत्याचार, गैंगरपे हो रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी चुप हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण के बीच में भारी हंगामा होने की वजह से सदन की कार्यवाही को बीच में रोकना पड़ा। दोबारा भाषण शुरू होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं पीएम मोदी, आरएसएस, बीजेपी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कांग्रेस और हिन्दुस्तानी होने का मतलब समझाया।

दुनिया में कम हो रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम

भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं। लेकिन भारत में दाम ऊपर उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के 20-25 उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया। वहीं, देश के किसानों का भी कर्ज माफ होना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों को केवल एमएसपी दिया है, वहीं, कर्नाटक सरकार ने किसानों का 34 हजार करोड़ रुपये का लोन माफ किया है।

Related Articles

Back to top button