मुख्य समाचार

वैक्सीन के लिए अभी नहीं लॉन्च हुआ कोई ऐप, झांसे में न आएं

CoWin नाम के ऐप के झांसे में आने से बचे
दिल्ली। खबरें आईं थी कि सरकार की ओर से घोषणा के बाद वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर से Co-win ऐप डाउनलोड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन कहां लगना है, कैंप की जानकारी दी जाएगी, लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये चेतावनी दी गई है कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच देश में जल्द ही वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है। लेकिन इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने Co-win नाम के कुछ ऐप को लेकर बड़ी चेतावनी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए अभी कोई ऐप लॉन्च नहीं हुआ है।

नहीं आए झांसे में

इसलिए CoWin नाम के ऐप के झांसे में न आएं। अपनी कोई व्यक्तिगत जानकारी ऐप पर शेयर ना करें। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ऐसे ऐप की लॉन्चिंग के बार में पर्याप्त जानकारी के साथ बताया जाएगा. दरअसल, खबरें आईं थी कि सरकार की ओर से घोषणा के बाद वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर से Co-win ऐप डाउनलोड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन कहां लगना है, कैंप की जानकारी दी जाएगी, लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये चेतावनी दी गई है. इधर, ऐप को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ऐप को लेकर कई तरह के मीम भी देखने को मिले हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में टीकाकरण कार्यक्रम अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया था कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का कार्यक्रम 10 दिन बाद शुरू हो सकता है।

Related Articles

Back to top button