निर्भया के दोस्त ने पैसे लेकर दिए टीव्ही न्यूज चैनल पर इंटरव्यू!
दिल्ली। साल 2012 में 16 दिसंबर की रात 9.54 पर भारत के कपाल पर लगे कंलक को शायद कभी नहीं मिटाया जा सकेगा। इस रात बेटी के साथ बस में समूहिक रेप कर उसकी हत्या की दी गई। इस कंलक को सात साल होने जा रहे है। 6 साल 10 माह बाद एक फिर इस कंलक पर चर्चा शुरू हो गई। इस बार पीडित लडकी के दोस्त पर पैसे लेकर टीव्ही न्यूज चैनल पर इंटरव्यू दिए। एक तरह से लडकी के दोस्त ने दुखद घटना की कहानी को पैसे लेकर बेचा और चैनल्स टीआरपी के लिए पैसे देकर कहानी खरीदते रहे। यह आरोप वरिष्ट पत्रकार अजीत अजुंम ने लगाया है। उनके इस आरोप से कई चैनल्स और पत्रकार कटघरे में खडे हो गए है।
लगभग 30 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे अजीत अजुंम ने ट्वीट किया कि निर्भया के दोस्त ने पैसे लेकर चैनल्स को इंटरव्यू दिए है। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्होंने एक चैनल्स में रहते हुए उस समय निर्भया के दोस्त को पैसे देकर चैनल के लिए इंटरव्यू करवाया। अजीत अजुंम के इस ट्वीट के बाद हंगामा मच गया। उन्होंने इसके एक और ट्वीट किया जिस में उन्होंने लिखा कि निर्भया के दोस्त के इंटरव्यू के बाद उन्होंने उसे खूब जलील किया।
पत्रकार अजीत अंजुम के द्वारा किए ट्वीट…
पहला— उस लड़के की आंखों में मुझे कभी दर्द नहीं दिखा. उसकी आवाज़ में निर्भया की चीखों की पीड़ा मुझे कभी नहीं दिखी.उसकी जगह कोई होता तो हर बार टूटता.रोता. लेकिन वो तो पैसे ले लेकर इंटरव्यू दे रहा था. पता नहीं उसने निर्भया को बचाने की कोशिश भी कितनी की होगी ? ये सवाल मेरे भीतर आज भी है
दूसरा — स्टिंग और शो के बाद स्टूडियो से बाहर उसे जलील करते हुए मैं यही सब कहता -सुनाता रहा. फिर उसे ये चेतावनी देकर छोड़ा कि अब अगर तुम पैसे लेकर निर्भया की दास्तान बेचोगे तो तुम्हें एक्सपोज़ करेंगे..वो माफी मांगकर गया कि अब ऐसा नहीं करेगा ..उसके बाद कई सालों तक वो दिखा नहीं..।
पत्रकार अजीत अंजुम के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उस समय टीव्ही चैनल्स के पत्रकारो पर सवाल खडे किए जा रहे है। है कि उस समय कौन पत्रकार और टीव्ही चैनल्स ने पैसे देकर निर्भया के दोस्त का इंटरव्यू किया था। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा जीटीव्ही के सुधीर चौधरी द्वारा सबसे पहले लडके के किए गए इंटरव्यू की हो रही..क्योंकि इस इंटरव्यू के लिए ही सुधीर चौधरी को रामनाथ गोयनका अवार्ड मिला था। सोशल मीडिया में लोग बोल रहे कि अगर पैसे लेकर यह इंटरव्यू किया गया तो रामनाथ गोयनका अवार्ड के न्याय किया जाए..।
अजीत अजुंम, पत्रकार
खैर..पत्रकार अजीत अंजुम की पत्रकारिता और उनकी बात पर भारोसा किया जाता है। इसलिए उनके इस बात पर भी भारोसा किया जा रहा है। लेकिन ऐसा नहीं कि उनके द्वारा लगभग सात साल बाद अब यह खुलासा क्यों किया जा रहा है? इसलिए कि वो अब किसी टीव्ही चैनल के लिए काम नहीं रहे है। जितने दोषी वो पत्रकार,टीव्ही चैनल्स है जिन्होंने पैसे देकर इंटरव्यू किया और निर्भया का दोस्त जिसने पैसे लेकर इंटरव्यू दिया..उतने ही वो भी जिन्होंने उस समय इसका खुलासा नहीं किया। इस पर पत्रकार अजीत अंजुम ने लिखा कि अगर वो उस समय इसका खुलासा करते तो निर्भया रेप केस के आरोपियों के वकील कोर्ट में इसका लाभ लेते। कानूनी तौर पर उनकी यह बात सही भी है।