निर्भया केस : दोषियों के परिजनों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु
दिल्ली। निर्भया रेप केस 2012 के दोषियों के परिजनों ने अब राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी है। दोषियों के परिजनों ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखा है। जिसमें रेस केस के दोषियों के साथ अन्याय होने की बात लिखी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय न मिलने के कारण वो इच्छा मृत्यु चाहते है उन्हें इच्छामत्यु की अनुमति राष्ट्रपति प्रदान करें। गौरतलब है कि निर्भया रेप केस में चारों दोषियों मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार को मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने के लिये 20 मार्च को सुबह 6 बजे का समय कोर्ट ने निर्धारित कर दिया है। इसके लिए कोर्ट ने डेथ वांरट भी जारी किया है। कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए तिहाड जेल ने दोषियों को फांसी देने के लिए तैयारी की है। इसी अब दोषियों के परिजनों ने इच्छामत्यु मांग कर नया प्रयास शुरू किया है।