मुख्य समाचार

निर्भया केस दोषियों को सुबह 5.30 बजे दी जाएगी फांसी

दिल्ली। निर्भया रेप केस में चारों दोषियों को 20 मार्च 2020 सुबह 5.30 बजे फांसी पर मौत होने पर लटकाया जाएगा। फांसी देने से ठीक एक दिन पहले दोषियों के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वांरट पर रोक लगाने के लिए याचिका लगाई जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के डेथ वांरट पर रोक से मनाही कर दी। अब यह तय हो गया है कि निर्भया केस के दोषी 32 साल के मुकेश सिंह, 25 साल का पवन गुप्ता, 26 साल का विनय शर्मा और 31 साल के विनय कुमार सिंह को सुबह 5.30 बजे फांसी पर लटका दिया जाएगा। इस केस में पांचवां आरोपी नाबालिक होने के कारण पहले ही बाल सम्प्रेषण गृह रहकर रिहा हो चुका है। दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि वो दिल्ली कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दरार करने जा रहे है। वहीं निर्भया के वकील ने कहा कि वो पूरी रात सुप्रीम कोर्ट में रहेंगे और तब तक रहेंगे जब तक 5.30 बजे दोषियों को फांसी नहीं दे दी जाती।
गौरतलब है कि दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 की रात चलती बस में निर्भया के साथ मुकेश सिंह,विनय कुमार सिंह,विनय शर्मा,पवन गुप्ता और एक नाबालिक आरोपी ने सामुहिक रेप कर उसको मरा हुआ समझ कर बस से नीचे सडक किनारे फेंक कर फरार हो गए थे।

Related Articles

Back to top button