मुख्य समाचार

नौ दिए, 9 मिनिट और बिजली बंद,उत्साह भरपूर

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के लोगों ने 5 मार्च को 9 बजे नौ दिए,टॉर्च,मोबाईल लाईट 9 मिनिट तक जलाए और इस दौरान बिजली बंद कर दी। ऐसा कर लोगों में उत्साह तो दिखाई दिया ही, साथ ही लोगों इस उम्मीद से भी वापस बिजली चालू कर दी कि कोरोना वायरस का संकट देश से टल जाएगा।
देश के शहरी और ग्रामीणा इलाकों में शाम से ही दीप प्रज्जालित करने तैयारी की जा रही थी। नौ दिए साफ कर रख लिए गए। उनके लिए तेल,घी,बत्ती सब तैयार की ली गई। जैसे ही 9 बजे हर घर ,गली,मोहोल्ला,गांव,शहर दीपक की रोशानी से जगमग हो गए। लोग बहुत उत्साहित होकर दीपक की रोशानी मे खडे हो गए। ठीक 9 मिनिट बाद लोगों ने बिजली चालू कर दी ।

–कुछ लोग इस बार भी नहीं माने….

पीएम मोदी ने बार बार कहा था कि भीड नहीं लगाना। शांमि से अपनी दरवाजे और बालकनी में 9 दीपक लगा देना,लेकिन इस देश के लोग कुछ ज्यादा ही करने में यकीन रखते है,थाली बजाने के चक्कर में सडक पर आई भीड ने कई लोगों की जान को खतरे में डाला इस बार भी कुछ लोग भीड के रूप में गली, मोहोल्लों में जमा हो गए। सडक पर आ गए। पुलिस को इन लोगों को घर के अंदर धकेलने में बहुत परिश्रम करना पडा।

Related Articles

Back to top button