मुख्य समाचारराष्ट्रीय

कांकेर में नक्सलियों का बीएसएफ गश्ती दल पर हमला, चार जवान शहीद,दो घायल

— छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हुईं घटना

छत्तीसगढ़। प्रदेश के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बीएसएफ गश्ती दल पर उस समय हमला बोला जब दल गश्ती पर था। हमले में चार जवान शहीद हो गए जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस इलाके 18 अपैल को मतदान होना है। नक्सलियों की ओर से किए गए इस हमले ने सकेंत दिया है कि मतदान को नक्सली प्रभावित करेंगे।

जानकारी के अनुसार गुरूवार 4 मार्च 2019 को महला शिविर के बीएसएफ के जवानों का दल गश्ती पर निकला था,जब दल परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महला गांव से जा रहा था तभी नक्सलियों ने गोलीबारी कर हमला बोल दिया,जबाव में बीएसएफ जवानों ने भी फायरिंग की। मुठभेउ के दौरान नक्सली मौका पाकर जंगल के भीतर के इलाके में भाग निकले। नक्सली हमले में 114वीं बटालियन के चार जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।
गौरतलब है कि कांकेर प्रदेश के नक्सल प्रभावित लोकसभा सीट है,यहां नक्सलियों को काफी प्रभाव है और उनका मूवमेंट यहा अधिक होता है। ग्रामीण इलाकों में तो नक्सली मतदात तक नहीं होने देतें है। ऐसे में 18 अप्रैल को होने वाले मतदात से हुए नक्सली हमले ने एक तरह ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश की है।

Related Articles

Back to top button