मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
बर्ड फ्लूः हरकत में आई शिवराज सरकार, बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के इंदौर, सीहोर जिले सहित अन्य जिलों में मिल रहे म्रत पक्षियों को लेकर अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार हरकत में आ गई है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक बुलाई हैए जिसमें वो राज्य की स्थिति का जायजा लेंगे।
गौरतलब है कि भारत सरकार के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके जरिए देश में आ रहे ऐसे मामलों पर नज़र रखी जा रही है। राज्य सरकारों के साथ मिलकर सभी अहम कदम उठाए जा रहे हैं।