मनोरंजनमुख्य समाचार
नसीरुदिन शाह ऐसे पदार्थो का सेवन करते है कि उन्हें कुछ समझ ही नही आता : अनुपम खेर
मुबंई। फिल्म अभिनेता नसीरुदिन शाह और अनुपम खेर के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। पहले नसीरुदिन शाह ने अनुपम खेर के बारे में कहा कि वो सनकी फैन है और उनके खून में यही सब है जो वो कर रहे हैं। नसीरुदिन शाह का इशारा अपुपम खैर के बीजेपी समर्थित होन की तरफ था। जैसे यह बात अनुपम खेर तक पहुंची तो उन्होंने जबाव दिया उन्होंने कहा कि नसीरुदिन शाह ऐसे पदार्थो का सेवन करते है कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आता कि क्या कर रहे है। इतनी सफलता मिलने के बाद भी वो अवसाद में जीवन जी रहे है। अनुपम खेर ने कहा कि नसीरुदिन शाह ने दीलिप कुमार,अमिताभ बच्चन,शाहरूख खान तक को भला बुरा कहा है,मुझे भी कह रहे तो अच्छा ही है। श्री खेर ने यह भी कहा कि उनके खून में हिन्दुस्तान है।
- विडियो दखें….
https://twitter.com/i/status/1219973369564626946