मुख्य समाचारराष्ट्रीय

सांसद को नहीं मिलेगा सस्ता खाना,संसद में फूड सब्सिडी समाप्त

 

दिल्ली। संसद में सांसदों को अब सास्ता खाना नहीं मिलेगा। लोकसभा स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक में संसद में सांसदों को मिलने वाली फूड सब्सिडी  समाप्त करना का फैसला लिया है। इसके बाद अब संसद की कैंटिन मे बाजार भाव के अनुसार सभी सांसदों को खाने पीने की वास्तुएं मिलगी। संसद में मिलने वाले खाने से सब्सिडी समाप्त करने से सरकार के एक साल में कुल 1200 हजार करोड रूपए की बचत होगी। संसद की कमेटी ने यह प्रस्ताव रखा था कि संसद में सांसदों को मिलने वाली फूड सब्सिडी समाप्त की जाएग। जिस पर लोकसभा स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं की बैठकर बुलाकर चर्चा की और सभी दलों ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी। जिसके बाद अब संसद में मिलने वाली फूड सब्सिडी  समाप्त कर दी गई । इससे अब संसद की कैंटिन में सांसद,अधिकारी,कर्मचारियों को बजार रेट पर ही खाना मिलेगा। कैंटिन मंहगाई बढने पर समय समय पर रेट बढाएंगी। सांसदों अब तक मात्र 32 रूपए में खाने की थाली मिलती थी।

Related Articles

Back to top button