मुख्य समाचार

MP: प्रदेश में थमा मूसलाधार बारिश का दौर, सिस्टम के आगे बढ़ने से चार दिन तक नहीं होगी बारिश

भोपाल। पिछले दो दिनों में राजधानी समेत प्रदेश के पूर्वी इलाकों में खूब बारिश हुई। जिससे काफी नुकसान हुआ तो 5 लोगों की जान भी चली गई। वहीं अब भारी बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार दिनों तक बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। क्योंकि बारिश के लिए बना सिस्टम आगे बढ़ गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ समेत पूर्वी मध्यप्रदेश में बना था। इसके अलावा दक्षिण पूर्व राजस्थान और उससे सटे भाग में 1.5 और 3.6 किलो मीटर की ऊंचाई पर बना चक्रवाती हवा का घेरा आगे बढ़ गया है। ऐसे में राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में बरसात की गतिविधियों में फिलहाल कमी आई है।

हालांकि गुरुवार को दिनभर आसमान पर बादल छाए रहे और हल्की बूंदा- बांदी भी हुई। बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश की चेतावनी दी थी लेकिन सिस्टम के अचानक आगे बढ़ जाने के करीब चार दिन तक बारिश के आसार नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button