मुख्य समाचार

मप्र विधायक खरीदी मामला : कांग्रेस विधायक ने कहा भाजपा का मुझे है ऑफर

मध्यप्रदेश। प्रदेश में विधायक खरीदी के मामले ने तूल पकड लिया है। मंगलवार को कांग्रेस के सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें खरीदने का ऑफर दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास बातचीत की रिकार्डिंग भी है। कांग्रेस विधायक के इस दावा के बाद कांग्रेस ने फिर से बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है। दूसरी ओर इस बात की भी चर्चा है कि बहुजन पार्टी से निष्कासित विधायक रामबाई को भी बीजेपी ने खरीदने की कोशिश की है।

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस के सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह मंत्री डा. गोविन्द सिंह के सरकारी बंगले उनसे मिलने आए थे,इसी मुलाकात के दौरान विधायक बैजनाथ कुशवाह ने दावा किया कि बीजेपी की से उन्हें ऑफर दिया गया है। गौरतलब है कि पूर्व सीएम सोमवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीद कर सरकार गिराने का आरोप लगाए थे। जिस पर बीजेपी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से विधायकों के नाम पूछे थे जिन्हें बीजेपी खरीद का ऑफर दिया है। अब चुंकि कांग्रेस विधायक ने साफ कहा कि उन्हें बीजेपी ने ऑफर दिया है तो अब बीजेपी को इसका जवाब देना होगा। इधर, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान से सहमति जताई है उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार उनकी सरकार गिराने के प्रयास कर रही है। बीजेपी कांग्रेस विधायकों को खरीदने का ऑफर दे रही है।

Related Articles

Back to top button