मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

SC की रोड सेफ्टी कमेटी ने खोली CM के दावों की पोल,’कब छोड़ेंगे अमेरिका से अच्छी सड़कों की रट’

भोपाल। रोड सेफ्टी कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक सड़क के गड्ढों से होने वाली मौतों के मामले में प्रदेश तीसरे नंबर पर है. इस रिपोर्ट पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसके हुए कहा है कि मुख्यमंत्री प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को अमेरिका से अच्छी बताने की रट कब छोडे़ेंगे.

सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी की रिपोर्ट ने सड़क के गड्ढों से होने वाली मौतों के मामले में मध्यप्रदेश को नंबर 3 बताते हुए सितंबर माह में तीन विभागों के प्रमुख सचिव को तलब किया है. दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह जहां वांशिगटन में मप्र की सड़कों को अमेरिका से अच्छा बता चुके हैं और अब भी अपने बयान पर कायम हैं.

कमलनाथ ने ट्वीट किया है-
सड़कों में गड्ढों के कारण होने वाली मौतों में MP देश के टॉप 3 राज्यों में इससे पहले भी 2015 में सड़क परिवहन मंत्रालय की राज्यसभा में पेश रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है
लेकिन हमारे शिवराज जी पता नहीं कब,प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को अमेरिका से अच्छी बताने की रट छोड़ेंगे

रिपोर्ट सामने आने के बाद सियासत तेज हो गयी है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करके शिवराज सिंह से पूछा है कि वो प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को अमेरिका से अच्छी बताने की रट कब छोंडे़गे.

Related Articles

Back to top button