मुख्य समाचार

MP: लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार को बारिश का दौर जारी है। बारिश का जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है। घरों तक पानी पहुंचने के कारण सबसे ज्यादा निचली बस्तियों के परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 10.7 मिमी, होशंगाबाद में 20 मिमी, गुना में 67.6 मिमी, मलाजखंड में 48 मिमी, धार में 76.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटों से बारिश का क्रम जारी है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आई है और गर्मी से राहत मिली है। राजधानी में रात भर रुक-रुक कर और कभी तेज बारिश हुई, जिससे निचली बस्तियों में पानी भर गया है, वहीं सड़कों पर पानी आ जाने से आवागमन भी बाधित हो रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में इंदौर और भोपाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश के आसार बने हुए है।

राज्य में जारी बारिश ने मौसम में बदलाव लाया है। भोपाल का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 24.9 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.3 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 37.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Related Articles

Back to top button