मुख्य समाचार

लखनऊ पहुंचा एनडी तिवारी का पार्शिव शरीर, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर नई दिल्ली स्थित उनके आवास से लखनऊ लाया गया. लखनऊ हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. हवाई अड्डे पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा योगी सरकार के कई मंत्री मौजूद थे.

इसके बाद तिवारी का पार्थिव शरीर विधान भवन में दर्शनार्थ रखा गया, जहां विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों तथा अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ट्वीट में कहा, ‘यूपी के विकास और समृद्धि के लिए एनडी तिवारी ने उल्लेखनीय कार्य किए, सौम्य और मृदुभाषी तिवारी एक कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ संसदीय परम्पराओं के ज्ञाता थे.’

बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को जारी एक बयान में तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. मायावती की ओर से तिवारी के पार्थिव शरीर पर पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

तिवारी का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से दिल्ली से लखनऊ लाया गया. दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर को एयर एम्बुलेंस के जरिए लखनऊ हवाई अड्डे से उत्तराखंड के पंतनगर ले जाया जाएगा. उनकी अंत्येष्टि रविवार को होगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 और 21 अक्टूबर को राजकीय शोक की घोषणा की है.

गौरतलब है कि 93 वर्ष की उम्र में तिवारी का गुरुवार की शाम निधन हो गया था. दिल्‍ली के साकेत स्थित मैक्‍स अस्‍पताल में उन्‍होंने आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले एक साल से उनकी तबीयत काफी नाजुक थी और पिछले कुछ महीनों से वह अस्‍पताल में ही भर्ती थे.

Related Articles

Back to top button