मुख्य समाचार

1000 से अधिक IT कंपनियों ने ट्रंप प्रशासन पर किया केस

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (आईटी) की एक हजार से अधिक छोटी कंपनियों के एक समूह ने अमेरिका की आव्रजन एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा तीन साल से कम अवधि के लिए एच1बी वीजा जारी करने को लेकर किया गया है। इससे कंपनियों का काम प्रभावित हो रहा है।

आईटी कंपनियों के इस समूह मे एक हजार से ज्यादा कंपनियां हैं, जिन्हें ज्यादातर भारतीय मूल के लोग चला रहे हैं। एच-1बी वीजा एक गैर अप्रवासी वीजा है जिसे अमेरिकी कंपनी में काम करने वाले विदेशी कर्मचारियों के लिए जारी किया जाता है। कंपनियां इसी आधार पर भारत-चीन जैसे देशों से कर्मचारियों को अपने यहां बुलाती हैं।

वीजा अवधि कम करने का अधिकार नहीं

आईटी समूह ने मुकदमे में कहा है कि आव्रजन एजेंसी के पास मौजूदा नियमनों की गलत व्याख्या करने और वीजा की अवधि को कम करने का अधिकार नहीं है। अमेरिकी आव्रजन एजेंसी के खिलाफ यह आईटीसर्व का दूसरा मुकदमा है। पहला केस इसी साल जुलाई में दायर किया गया था। वहीं, इसी साल अगस्त में ट्रंप प्रशासन ने कहा था कि एच-1बी वीजा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह तय किया जा रहा है कि इसके तहत किसी का नुकसान न हो।

43 पेज का मुकदमा

टेक्सास के डलास स्थित समूह आईटीसर्व अलायंस ने यूएस सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस (यूएससीआईएस) पर लगाए 43 पेज के केस में दावा किया कि तीन साल से कम का एच1-बी वीजा जारी किया जा रहा है। जबकि सामान्य रूप से विदेशी कर्मचारियों के लिए इस वीजा की अवधि 3 से 6 साल होती है।

यह आरोप लगाए

– आईटीसर्व का दावा है कि कई बार तो वीजा महज कुछ दिन या महीने के लिए ही वैध होते हैं

– कुछ मामलों में मंजूरी मिलने से पहले ही एच-1बी वीजा की अवधि समाप्त हो जाती है

भारतीयों में लोकप्रिय

– एच-1बी वीजा के लिए सबसे ज्यादा भारतीय लोग आवेदन करते हैं

– 22 लाख भारतीयों ने एच-1बी वीजा के लिए आवेदन किया था 2007 से 2017 तक

– 3 लाख एच-1बी वीजा आवेदन के साथ इसी अवधि में चीन दूसरे नंबर पर है

– 65 हजार एच-1बी वीजा हर साल जारी करता है अमेरिका

– 6 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं एच1-बी वीजा के लिए एक आवेदक को

50 हजार लोग जुड़े हैं

– आईटीसर्व अलायंस अमेरिका में आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाले संस्थाओं का सबसे बड़ा संगठन है

– 5 अरब डॉलर (करीब 37 हजार करोड़ रुपए) के करीब है इस आईटी समूह का सालाना राजस्व

– 50 हजार से ज्यादा लोग दुनियाभर में संगठन से जुड़े हैं, सिर्फ अमेरिका में 30 हजार लोग इससे जुड़े हैं

– 20 हजार से ज्यादा नौकरीपेशा लोग आईटीसर्व अलायंस का हिस्सा हैं भारत में

Related Articles

Back to top button