मुख्य समाचार

संसद में बोले रिजिजू- रोहिंग्या शरणार्थी नहीं घुसपैठिए, वापस भेजेंगे

संसद के मॉनसून सत्र का आज 9वां दिन है. मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के 2 अन्य सांसदों में NRC के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं टीएमसी ने इसी मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है. बीते दिन NRC के मुद्दे पर राज्यसभा में कामकाज पूरी तरह बाधित रहा था.

11.17 AM: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रोहिंग्या को सीमा में घुसने से रोकने के लिए बीएसएफ और असम राइफल्स को अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्यों को ताजा एडवाइजरी जारी की गई है कि वह एक जगह सभी रोहिंग्या को जमा करें साथ ही उनके मूवमेंट पर भी निगरानी की जानी चाहिए. गणना और पहचान की जानकारी जुटाकर भेजने को भी कहा गया है. सभी तथ्य जुटा लेने के बाद म्यांमार सरकार से बात कर उन्हें वापस भेजने की कोशिश की जाएगी.

11.11 AM: गृह राज्य मंत्री ने लोकसभा में कहा ‘राज्यों से कहा जा चुका है कि रोहिंग्या को कोई भी लीगल दस्तावेज नहीं दिया जाए, यह बात पहले ही गृह मंत्री सदन के भीतर कह चुके हैं.’ किरण रिजिजू ने कहा कि पूर्वोत्तर से रोहिंग्या यहां नहीं आए और उनकी एंट्री नहीं हो सकी क्योंकि सरकार काफी सख्त रही. उन्होंने कहा कि वह अवैध गतिविधियों जुड़े हैं लेकिन उसकी विस्तृत जानकारी यहां देना उचित नहीं है.

11.06 AM: शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा में रोहिंग्या शरणार्थी और प्रवासियों को मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को वोटिंग अधिकार दिया गया और अब छीना जा रहा है. उन्होंने गृह मंत्री से पूछा कि अबतक कितने रोहिंग्या वापस म्यांमार भेजे गए. इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि रोहिंग्या शरणार्थी नहीं हैं बल्कि अवैध तरीके से भारत आए हैं और उन्हें कोई भी अधिकार नहीं दी गए हैं साथ ही आंकड़े जुटाकर उन्हें वापस भेजा जाएगा.

11.07 AM: राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद 12 बजे तक स्थगित

11.05 AM: राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने बताया कि उन्हें कई सांसदों की ओर से 267 के तहत नोटिस मिले हैं लेकिन उन्हें स्वीकार नहीं किया गया है. सभापति ने कहा कि NRC का मुद्दा अहम है और इस पर गृहमंत्री जवाब देंगे. इस पर टीएमसी और कांग्रेस के सांसदों ने सदन में हंगामा किया और तत्काल चर्चा की मांग की.

11.04 AM: लोकसभा में बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी ने स्पीकर के सामने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुद्दा उठाया. उन्होंने संविधान का हवाला देते हुए हिन्दी में दिन का नाम गलत लिखे जाने की ओर स्पीकर का ध्यान खींचा. इसपर स्पीकर ने गलती स्वीकार करते हुए कार्रवाई की बात कही.

11.01 AM: राज्यसभा में पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज

11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

10.52 AM: टीएमसी सांसद सौगत राय ने NRC Assam के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

10.50 AM: आरजेडी सांसद जेपी यादव ने पटना के नालंदा मेडकिल कॉलेज में जलभराव के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

10.48 AM: टीएमसी सांसदों ने NRC के मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

सोमवार को संसद में क्या हुआ
बीते दिन लोकसभा में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामले में फांसी की सजा से जुड़ा आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पारित किया गया. इस बिल पर सरकार पहले ही अध्यादेश ला चुकी है और संसद से पारित होने के बाद यह इसी अध्यादेश की जगह लेगा. वहीं सोमवार को राज्यसभा में NRC के मुद्दे पर जमकर हुआ. इस मॉनसून सत्र में यह पहला मौका था जब राज्यसभा की कार्यवाही को हंगामे की वजह से बगैर कामकाज के स्थगित करना पड़ा था.

संसद में आज का एजेंडा

राज्यसभा में आज DNA प्रोफाइलिंग से जुड़ा बिल पेश होगा. इस बिल के तहत गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश और अपराध के मामलों को सुलझाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा राज्यसभा में शिक्षा के अधिकार से जुड़ा संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय अध्यापक परिषद बिल को भी पारित कराने के लिए रखा जाएगा. उच्च सदन में आज मानव तस्करी रोकथाम और पुनर्वास से जुड़ा बिल भी पेश किया जाना है. लोकसभा में राष्ट्रीय खेलकूद विश्वविद्यालय विधेयक पेश किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button