फिलीपींस में मोदी ने थामा फावड़ा, खोदी मिट्टी
मनीला । फिलीपींस की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट का मुआयना किया। मोदी ने यहां रिसाइलंट राइस फिल्ड लैबोरेटरी का उद्घाटन किया। इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट के दौरे के दौरान मोदी फावड़ा लेकर वहां के खेतों में उतर गए। यहां फावड़ा लेकर मिट्टी खोदते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी मीडिया में आई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 31वें आसियान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शिरकत किया। दूरदर्शन ने ट्वीट कर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें मोदी को अन्य वैश्विक नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए और हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। इससे पहले फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉबटरे दुर्तेते ने पीएम मोदी स्वागत किया। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप सहित अन्य देशों के नेता भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। पीएम मोदी ने मनीला में महावीर फिलीपीन फाउंडेशन में 9 साल के कार्लो मिगेल सिल्वानो के साथ बातचीत की।
PM Modi interacted with 9-year old Carlo Migel Silvano from Bulacan province at Mahaveer Philippine Foundation in #Manila. He is one of the thousands in Philippines fitted with the Indian-made ‘Jaipur Foot’ at this Foundation. pic.twitter.com/yga363Je5l
— ANI (@ANI) November 13, 2017
दूरदर्शन ने ट्वीट कर लिखा है ‘फिलीपींस के मनीला में आसियान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान वैश्विक नेता हाथ मिलाते हुए और मंच पर एक-साथ तस्वीरें खींचाते हुए। इससे पहले रविवार को मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग और रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव सहित कई वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा की थी।