काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा शो, गंगा आरती में हुए शामिल
— सडक पर पैर रखने की जगह नहीं, हर घर से गुलाब बरसे
— हर हर गंगे और घर घर मोदी के नारे लगे
काशी में गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा शो रहा। हर हर गंगे और घर घर मोदी के नारे ही सुनाई दिए, सडक किनारे बसे लोगो पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर अपने प्यार दुलार दिखया। पीए मोदी रोड शो के बाद गंगा आरती में शामिल हुए। उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी सीएम योगी अदित्यनाथ और अन्य नेता गंगा घाट पर मौजूद रहे।
काशी से बीजेपी उम्मीदवार और पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को 4 बजे के लगभग रोड शो शुरू किया। गंगा घाट तक का रास्ता 6 किलामीटर है। गंगा आरती में शामिल होने के लिए पीएम को यहां बहुत पहले पहुंच जाना था,लेकिन इस 6 किलोमिटर के रास्ते में लोगो की ऐसी भीड उमडी की,पीएम का वाहन रेंगते हुए चलता,कुछ जगहों पर तो वाहन रूका रहा,हर जगह लोगो ले पीएम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रास्ते में मौजूद लोगो का मोदी ने हाथ हिलाकर अभिवांदन किया। देर शाम पीएम मोदी घाट पहुंचे और गंगा आरती में शामिल हुए।
मोदी के इस मेगा शो ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि काशी में उनके सामने कोई नहीं है,यहां सिर्फ वहीं है। बीजेपी ने पीएम मोदी के रोड शो और गंगा आरती को देश को दिखाने में कोई कसर नहीं छोडी। इस मेगा के माध्यम से बीजेपी ने लोकसभ चुनाव के शेष चरणों में होने वाले मतदात अपने पक्ष करने की सफल कोशिश की है।
पीएम मोदी शुक्रवार को काशी से नमांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसलिए शुक्रवार को काशी में भव्यता दिखाई देगी, हर तरफ मोदी के बेनर,पोस्टर और कटआउट लगाए गए है। गंगा घट पर तो एक भवन के बराबर का मोदी कटआउट लगाया गया है,जिसे दूर से देखा जा सकता है। बीते दो दिन से भारतीय मिडिया में पीएम मोदी के अलावा कुछ नही दिखाई दे रहा है, बुधवार को उनका इंटरव्यू और गुरूवार को काशी का रोड शो और अब शुक्रवार को नमांकन का दिन, तीन दिन सिर्फ मोदी मोदी ही दिखाई देंगे।