मुख्य समाचार

दिन भर वो खबरें जो आपके के लिए जानना जरूरी..यहां पढे..

पीएम मोदी बंगाल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मप्र में सभा

शुक्रवार 8 फरवरी 2019 को दिन भर बहुत कुछ हुआ। जिसमें राजनीति के अखाडें में मादी और राहुल के बीच आरोपों का खेल चला, वहीं राहुल गांधी ने जीजा रॉबर्ट वॉड्रा पर लगे आरोपों पर भी जबाव दिया। राहुल गांधी ने जहां मप्र की राजधानी भोपाल में किसान आभार सभा की वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी ने पश्चिम बंगाल से जलपाईगुड़ी में कांग्रेस, टीएमसी और वामपंथी सरकारों को आडे हाथों लिया। वहीं उप्र की पूर्व सीएम मायावती को सुप्रीम कोर्ट ने जबरजस्त झटका दिया है ,कोर्ट ने ममाले की सुनवाई के दौरान कहा कि मयावती को स्वंय और ​हाथियों की मुर्ति लगाने पर खर्च की गई राशि सरकारी खजाने में जमा करना चाहिए। कोर्ट की इस राय के बाद मायावती की परेशानी बढती दिखाई देती है।

खबरो का विस्तार…
शक्रवार सुबह राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि राफेल डील में अब सीधे तौर पर नरेन्द्र मोदी का रोल सामने आ गया है उन्होंने द हिन्दु समाचार पत्र का हवाला देते हुआ कहा कि अखबार ने अपनी स्टोरी में प्रधानमंत्री कार्यालय का राफेल डील में सीधा हस्तक्षेप बताया ​है , अखबार ने वो पत्र भी प्रकाशित किए है जिसमें राफेल डील पर लिखा गया है। द हिन्दु की इस खोजी खबर पर राहुल दिन भर पीएम मोदी को चौकीदार ही चोर हैं सबित करते है।

इसी प्रेस कांगेस में एक पत्रकार ने राहुल गांधी से उनके जीजा रॉबर्ट वॉड्रा पर लगे मनी लॉन्डिरिंग के आरोप पर सवाल पूछ लिया। राहुल ने बहुत सहत तारीके इस सवाल को लिया उन्होंने जांच में सब सामने की बात कहीं। दस तरह के सवालों से राहुल अब आसहज दिखाई नहीं दे रहे है, ये एक तरह का माइड गेम है जिसमें प्रियंका और राहुल ने अपनी अच्छी पकड बना ली है जिसमें सवालों से बचने या चिढने की वजाय उनका सहजता से जबाव दिय जा रहा है जिससे बिजेपी के पास मसाला न पहुंचे और सवाल की टीआरपी ही खत्म हो जाती है। इस तरह की योजना से राहुल और प्रियंका की छवि को फायदा मिल रहा है।

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में बोले..

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलपाईगुड़ी में सभा की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी और वामपंथी सरकारें जनहित पर कार्य नहीं करती हैं । आप चाय उगाने वाले हैं और हम चाय बनाने वाले हैं. पता नहीं ‘दीदी’ (ममता) को चायवालों से क्या परेशानी है’. उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार ने माटी को बदनाम कर दिया गया है और मानुष को मजबूर कर दिया है। उत्तर पश्चिम बंगाल टी, टूरिज्म और टिंबर के लिए जाना जाता है, लेकिन सरकारों की वजह से यहां विकास नहीं हो पाया। पीएम ने कहा कि हाईकोर्ट बेंच का उद्घाटन किया गया है और रेल और हवाई सेवा भी दुरूस्त होगी।

राहुल भोपाल में बोले…

मप्र के भोपाल में किसान आभार सभा में राहुल गांधी ने कहा कि जनता ही अससली मलिक है। जनता और कांग्रेस कार्यकताओं की वजह से हम मंच पर दिखाई दे रहे है ,उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्र को यह बात याद रखना होगी कि जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी न हो अगर वो यह बात भूलते है तो उस प्रदेश का नया मुख्यमंत्री होगा। राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल मामले लोकसभा में उन्होंने कुछ नहीं कहा, जबकि द हिन्दु अखबार ने पीएमओ का पत्र भी अपने अखबार में प्रकाशित कर दिया इससे सबित हो गया है कि चौकीदार ही चोर है। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो हर गरीब आदमी की तय आय की योजना बनाएंगे। जिससे सभी गरीब आदमी को सम्मानजनक आमदनी उसके बैंक खाते मिलें और वह जीवन यापन सम्मान कर सकें। राहुल गांध ने कहा कि मप्र की जनता सुन लें उनका एक सिपाही दिल्ली में बैंठा है, कोई भी परेशानी हो बुला लो, गांव, शहर जहां होंगे आ जाउंगा।

मायावती इतने रूपए अब लाएंगी कहां से…

सुप्रीम कोर्ट ने उप्र की पूर्व सीएम मायावती की चिंताएं बढा दी है। कोर्ट ने राय दी है कि मायावती को उतनी राशि वापस करना चाहिए जितने में उन्होंने उप्र में स्वंय क और हाथी की मुर्तियां बनवाई है। दरअसल मायावती ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में इस ममाले में को समाप्त करने की याचिका प्रस्तुत की है जिसकी सुनवाई में कोर्ट ने यह राय दी है। कोर्ट की राय से मायावती को झटका लगा है वहीं विरोधियों को हमला करने का मौका मिल गया। शुक्रवार को दिन भर इस खबर पर नेताओं की प्रतिक्रिया को दौर चलता रहा।

Related Articles

Back to top button