मुख्य समाचारराष्ट्रीय
मायावती की फोटो होगी सबसे BIG
— बसपा सुप्रीमो का आदेश जारी
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बसपा की सुप्रीमो मायावती ने एक नया फरमान जारी किया है। जारी फरमान के अनुसार चुनाव के दौरान लगने वाले होर्डिग,पोस्टर,बैनर में मायावती का फोटो सबसे बडा होगा, अन्य नेताओं का फोटो उनसे छोटे रहे। कोई भी नेता और उम्मीदवार बसपा सुप्रीमो मायावती के बडा या बाराबर नहीं लगा सकता है। ऐसा करने पर अनुशासनहीनता मानी जाएगी।
गौरतलब है कि बीते चुनावों और अन्य कार्यक्रमों में होर्डिग, पोस्टर, बैनर में बसपा सुप्रीमो मायावती से बडा या बाराबर का फोटो लगा रहे है। इसलिए अब यह फरमान जारी किया गया है ।