मुख्य समाचार

TCS के नतीजों से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्स 36 हजार के पार

मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज (TCS) के नतीजों से पहले बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को टीसीएस के शेयरों में बढ़त से बाजार भी मजबूत हुआ है.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 175.86 अंक बढ़कर 36 हजार के पार पहुंच गया है. फिलहाल सेंसेक्स 36,110.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 54.95 अंक बढ़कर 10,907.85 के स्तर पर खुला है.

शुरुआती कारोबार में रिलायंस, एचसीएल टेक, अडानी एयरपोर्ट्स समेत अन्य कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर बने हुए हैं.

रुपये की सपाट शुरुआत:

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपये ने सपाट शुरुआत की है. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 68.72 के स्तर पर खुला है.

बता दें कि आज टीसीएस जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है. टीसीएस मार्केट कैप के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इसका मार्केट कैप 7 लाख करोड़ से ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button