मुख्य समाचारराष्ट्रीय

साफ और बेदाग छवि के नेता मनोहर पर्रिकर का निधन

पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का रविवार देर शाम निधन हो गया। उनके निधन से गोवा में शोक की लहर है। ​दिल्ली में भी नेताओं ने पर्रिकर के निधन पर गहरा शोक जताया है।

चार बार गोवा के सीएम रहे मनोहर पर्रिकर बीते साल से कैंसर से जुझ रहे थे, वे इलाज के लिए विदेश भी गए थे, उसके बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था। इस दौरान वे विधानसभा के सत्र में भी शामिल हुए थे। कुछ दिन पहले से उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई और रविवार शाम डॉक्टरों की टीम ने बताया कि पर्रिकर की हालत बेहद खराब हो रही है और फिर देर शाम मनोहर पर्रिकर के निधन की घोषणा कर दी गई।

गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर राज​नीति में साफ और बेदाग छवि के लिए पहचाने जाते है। वो बहुत ही सहज और सरल थे। उन्होंने कभी सीएम रहते हुए सरकारी तामझाम का इस्तमाल नहीं किया। मनोहर पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 के मापुसा में हुआ था. मनोहर पर्रिकर का पूरा नाम मनोहर गोपालकृष्णन प्रभु पर्रिकर है। पर्रिकर ने 1978 में IIT मुंबई से ग्रेजुएशन किया। मनोहर पर्रिकर भारत के एक मात्र मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने IIT ग्रेजुएशन किया था।

मनोहर पर्रिकर 24 अक्टूबर 2000 को गोवा के पहली बार मुख्यमंत्री बने। वे गोवा में बीजेपी के पहले सीएम भी थे। उसके बाद वे चार बार गोवा के सीएम रहे। इस कार्यकाल से पहले मोदी सरकार में उन्हें रक्षा मंत्री भी बनाया गया था।

Related Articles

Back to top button