मुख्य समाचारराष्ट्रीय
माफिया डॉन इकबाल मिर्ची की दो संपत्ति होगी नीलाम
मुंबई । माफिया डॉन इकबाल मिर्ची दो संपत्ति होगी नीलाम की जाएगी। शासन ने इकबाल मिर्ची संपत्ति स्मग्लर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मेनुपलेटर्स एक्ट (साफेमा) -1976 के तहत जब्त की है। पहले कई बार इकबाल मिर्ची कई शहरों में मौजूद संपत्ति को नीलाम करने की कोशिश की गई है। इकबाल मिर्ची की संपत्ति मुबंई, सूरत और भोपाल होने की जानकारी है। गौरतलब है कि इकबाल मिर्ची सूरत के टैक्सी ड्राइवर से ड्रग माफिया बने इकबाल मिर्ची का नाम 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों में भी आया था। कहा गया था कि मिर्ची ने इन धमाकों के लिए रकम दी। मिर्ची ने इन धमाकों के बाद फिल्म डायरेक्टर के. आसिफ की बेटी हिना आसिफ से शादी की थी। इकबाल मिर्ची का संपर्क दाउद से भी रहा।