मनोरंजनमुख्य समाचारराष्ट्रीय

प्यार के पापड़ कभी हंसाएंगे, गुदगुदाएंगे तो कभी रुलाएंगे

– खट्टे मीठे प्यार के पापड़ स्टार भारत पर


(राखी नंदवानी)

 यूं तो हम सभी ने जीवन में कभी न कभी किसी न किसी रूप में पापड़ बेले ही होंगे और हर बार ही पापड़ बेलना कठिन लगा होगा। लेकिन सारी परेशानियों के बावजूद हंसते हंसाते, गुदगुदाते तो कभी रुलाते प्यार के पापड़ बेलते नजर आएंगे टीवी पर प्रसारित होने वाले शो के कलाकार आशय मिश्राा जिनके किरदार का नाम है ओमकार। मंगलवार को अपने सीरियल प्यार के पापड़ के प्रमोशन के लिए राजधानी पहुंचे आशय ने इनसाइड स्टारी से खास बातचीत में बताया कि कैसे वे इस शो में प्यार की खातिर खुशी खुशी पापड़ बेलेंगे। सीरियल प्यार के पापड़ 18 फरवरी को स्टार भारत पर 7.30 बजे लॉन्च हुआ है। इस शो का प्रसारण स्टार भारत और हॉटस्टार पर किया जा रहा है।

जरा हट के कहानी और किरदार


 सास बहू और साजिशों की कहानी से यदि अब आपको ब्रेक चाहिए तो प्यार के पापड़ जरूर दे ,ऐसा कहना है सीरियल के मुख्य किरदार ओमकार गुप्ता का।  उन्होंने बताया कि यह शो सास बहू और षडंयत्र रचने रचाने की कहानी से अलग है जिसका आप अपने परिवार के साथ बैठकर मजा ले सकते हैं। इस रॉम कॉम शो को खास कानपुरी अंदाज में स्टार भारत ने लॉन्च किया है। यह शो सभी आयु वर्ग के दर्शकों को गुदगुदाएगा।


ओमकार कभी हंसाते तो कभी रुलाते बेलेंग प्यार के पापड़

 
शो की पृष्ठभूमि कानपुर की है जहां धार्मिक विश्वास और आधुनिक रिश्ते खुशहाली का रास्ता ढूंढते हैं। यह शो एक रूढ़िवादी पिता का गुदगुदाने वाला सफर है जो अपनी बेटी के इंटरकास्ट प्रेम विवाह के फैसले से नाराज है और इसके खिलाफ है। क्योंकि उसकी बेटी को एक ऐसे आदमी से प्यार हो जाता है जो दूसरी जाति से है। पैनोरमा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस शो में अखिलेन्द्र मिश्रा, स्वर्धा थिगले और इसी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आशय मिश्रा की दिलचस्प भूमिकाएं है।

Related Articles

Back to top button